पैसे खातिर बन जाती है खड़ी पैसेंजर मेल।।
खूनी कातिल के आगे सिर यहाँ झुकाता शासन ।
जिन्हें चाहिए जेल मे सड़ना उनको मिलता सिंहासन ।
पाकिट मारा पेट के खातिर पर जा पहुँचा जेल ।।
जिसने कभी किसी की इज्जत को न इज्जत समझा।
तुली है दुनिया आज उसी को ठहराने पर अच्छा ।।
इसी के कारण सीधा सादा होता हरदम फेल।।
तिकड़म से ही चम्बल वासी पहुँच गये हैं दिल्ली ।
वहाँ पहुँच कर देश भक्त की उड़ा रहे हैं खिल्ली ।।
अनपढ़ फाइनल बाच रहा है शिक्षित बेचे तेल।।
-सूर्य नारायण शूर
इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
सम्पर्क सूत्र : 9452816164
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें