गुरुवार, 3 मार्च 2016

विनोद ध्रब्याल राही की कविता : आया रे ऋतुराज

आया रे ऋतुराज


आया रे ऋतुराज आया
शीत हटा, धूप सुहावनी लाया,

शाखाओं पर नवदल छाए
पुष्पों ने खूब रंग बिखराए,

अंबियन पर बौर पड़ा
बसंत आ द्वार खड़ा,

मंद सुगंध, शीतल वायु लाया
बसंत पंचमी, होली त्योहार आया,

पशु-पक्षी, सब प्राणी नवरक्त भरे
हुए सब खेत पीले-हरे,

बिखरी छटा मन भावन चहुँ ओर
नाच उठे वन-उपवन में मोर,

कोकिल गान तन-मन आग लगाए
भ्रमर गुंजन निर्मोही की याद दिलाए,

वीर हकीकत की याद लाया
पतंगों से नभ सारा छाया,

तरूण- तरुणियाँ सब नाची
इश्कमिजाज़ी की धूम मची,

आया रे, ऋतुराज आया
शीत हटा, धूप सुहावनी लाया|

-विनोद ध्रब्याल राही
बाघनी, नूरपुर (काँगड़ा) हि.प्र. 
सम्पर्क सूत्र : 09625966500

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें