रविवार, 7 फ़रवरी 2016

राजीव प्रखर का गीत : उठो साथियो, आज़ादी की जंग अभी भी जारी है l

उठो साथियो, आज़ादी की जंग अभी भी जारी है 


जात-पात और भेदभाव से अब लड़ने की बारी है,
उठो साथियो, आज़ादी की जंग अभी भी जारी है l

जिस आज़ादी की खातिर, वीरों ने फंदे चूमे थे,
सुनकर जिसके अमर तराने शीश करोड़ों झूमे थे l
जिसकी खातिर बैसाखी भी लहराती तलवार बनी,
बिन हाथों वाले भी लेकर विजय पताका घूमे थे l
वीरों की इस कुर्बानी पर, हंसता भ्रष्टाचारी है,
उठो साथियो आज़ादी की, जंग अभी भी जारी है l

कहने को कागज़ पर हम, अंग्रेज़ों से आजाद हुए ,
लेकिन आपस में लड़ लड़ कर, खुद ही यूं बर्बाद हुए l
बेशकीमती आज़ादी का, ऐसा सत्यानाश हुआ,
उजड़ रही है गौशालाएं, मयखाने आबाद हुए l 
नचा रहा बाहर से आकर, हमको एक मदारी है , 
उठो साथियो आज़ादी की, जंग अभी भी जारी है l

हिंदी की रोटी खाकर हम, अंग्रेज़ी की गाते हैं,
हिंदी की महिमा-गरिमा को, पिछड़ापन बतलाते हैं l
अंग्रेज़ी के आगे पीछे , चलना ऐसा भाता है , 
बना द्रौपदी हिंदी को हम, दु:शासन बन जाते हैं l
दासों जैसी सोच हमारी, खुद हम पर ही भारी है, 
उठो साथियो आज़ादी की जंग अभी भी जारी है l


-राजीव 'प्रखर'
निकट राधा कृष्ण मन्दिर, 
मौहल्ला डिप्टी गंज, 
मुरादाबाद (उ. प्र.)-244 001
सम्पर्क - 8941912642

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें